
देहरादून: बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद उत्तराखंड क्रिकेट को मजबूत करने के प्रयास किये जा रहे हैं। लगातार अच्छे और अनुभवी खिलाड़ियों को टीम से जोड़ा जा रहा है। उत्तराखंड के अनुभवी खिलाड़ी कुनाल चंदेला दिल्ली जैसी बड़ी टीम का साथ छोड़कर वापस लौटे हैं। उन्होंने ऐसा करके युवाओं के लिए मिसाल पेश की है।
कुनाल चंदेला रणजी मैच खुल चुके हैं। शानदार बल्लेबाज कुनाल को गौतम गंभीर जैसे बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलने का अनुभव है। 2017 में रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में कुनाल ने गौतम गंभीर के साथ 232 रनों की साझेदारी की थी और दिल्ली को फाइनल में पहुंचाया था।
कुनाल चंदेला अभी तक दिल्ली की सीनियर टीम से खेलते थे। इस मैच में कुनाल ने 113 रनों की शतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा केरल के खिलाफ खेलते हुए 125 रनों पारी भी उनकी यादगार पारियों में शामिल है। देहरादून के जोहड़ी गांव निवासी बल्लेबाज कुनाल चंदेला ने ट्रायल देकर उत्तराखंड टीम के लिए चयनित 56 खिलाड़ियों में जगह बनाई है।