गदरपुर पुलिस ने चुनावी व्यस्तता के बावजूद कुछ दिन पूर्व गदरपुर के निकटवर्ती ग्राम मसीत से चोरी हुए ट्रक मामले को लेकर बड़ा खुलासा किया है. एएसपी डॉ जगदीश चंद्र ने बताया कि ग्राम मसीत से कुछ दिन पूर्व एक ट्रक चोरी हो गया था जिस पर एक एफआईआर लिखने के बाद गदरपुर पुलिस ने बड़े अंतर राज्य ट्रक चोर गिरोह को पकड़ा है जिसमें 2 लोग गिरफ्तार किए गए हैं और 2 लोग अब भी फरार चल रहे हैं.
एएसपी ने जानकारी दी कि साथ ही दो अन्य लोग जो चोरी किए हुए ट्रकों के पार्ट्स खरीदते थे उनको भी चिन्हित कर लिया गया है. यह गिरोह देहरादून के साथ ही अन्य कई थानों की पुलिस की नजर में था लेकिन गदरपुर पुलिस ने टीम वर्क करते हुए एक अच्छा काम किया है तथा टीम को पंद्रह सौ के नगद इनाम से भी नवाजा गया है.
उन्होंने बताया कि यह लोग ट्रकों को ले जाकर दिल्ली के मायापुरी नाम की जगह में काटकर इस के पार्ट्स बेच देते थे जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे ट्रक के दो इंजन तथा एक कैंटर भी बरामद किया गया है जो कि उत्तर प्रदेश के 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पास से दो इंजन और एक कैंटर भी बरामद किया गया है जो कि उत्तर प्रदेश के शामली थाने से चोरी हुआ था. इसी के साथ आरोपी के पास से 500000 नगदी भी ट्रकों के पार्ट्स के बरामद किए गए. गिरोह में शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा