किच्छा कोतवाली के बरेली रोड स्थित सिद्धेश्वर मंदिर के निकट सनी कम्युनिकेशन व दूसरी दुकान किच्छा के हल्द्वानी रोड पर स्थित फ्रैंड कम्युनिकेशन पर रात्रि में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर लाखों का माल उड़ा दिया जिसकी सूचना सुबह स्थानीय लोगों द्वारा दुकान स्वामियों को दी गयी. जिसके बाद मौके पर पहुंच घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी, जिसके बाद पुलिस ने चोरी हुए सामान की जानकारी लेकर चोरों की खोजबीन शुरू कर दी। दुकान स्वामी सनी ने बताया कि चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर 20-25 छोटे मोबाइल, बड़े मोबाइल, मोबाइल की एक्सेसरीज एवं गल्ले में रखें पैसो में भी चोरों ने हाथ साफ किया है लगभग 90 हजार के मोबाइलों में हाथ साफ किया गया है। जबकि दूसरी दुकान में भी कि 70 हजार के मोबाइलों में चोरों ने ताला तोड़ चोरी की गई है।
वही सीओ हिमांशु शाह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद से आस पास के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे है, जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।