Haridwarhighlight

उत्तराखंड : घर से सामान समेटकर ले जा रहा था चोर, लोगों ने दबोचा

cm pushkar singh dhami

रुड़की: घर से सामान समेटकर ले जा रहे चोर लोगों हत्थे चढ़ गया। चोर की लोगों ने पिटाई की और फिर पुलिस का सौंप दिया। मामला अशोकनगर कॉलोनी का है। यहां दिनदहाड़े एक मकान से माल चोरी करके भाग रहा था। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के अशोकनगर निवासी प्रेम वल्लभ जोशी किसी काम से घर से बाहर गये थे।

इसका फायदा उठाते हुए सोमवार की सुबह चोरों ने उनके मकान का ताला तोड़कर गैस सिलिंडर, बर्तन, पूजा में रखी मूर्ति समेत हजारों का माल समेट लिया। माल समेटने के बाद चोर वहां से भागने लगा। इसी बीच प्रेम वल्लभ जोशी के पड़ोस में रहने वाले मोहित को इसकी भनक लग गई।

मोहित ने शोर मचाते हुए घेराबंदी कर आरोपित को पकड़ लिया। इसके बाद फोन करे मकान मालिक को इसकी सूचना दी। कुछ देर बाद मकान मालिक भी मौके पर पहुंचे गए। आरोपित के कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया गया। मकान मालिक ने घटना की सूचना कोतवाली सिविल लाइंस पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची।

पुलिस आरोपित को अपने साथ कोतवाली ले आई। इस मामले में मकान मालिक ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें मिलापनगर निवासी सुलीम को नामजद किया गया है। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि पुलिस आरोपित पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

Back to top button