highlightNainital

उत्तराखंड : इन दो युवकों ने घर-घर जाकर खटखटाए दरवाजे, सच जानकर रह जाएंगे हैरान

Garampani

नैनीताल : भुजान क्षेत्र में दो नशे में धुत युवकों ने खूब हंगामा काटा। दोनों लोगों के दरवाजे खटखटाए, जिस कारण लोग घरों से बाहर निकल आए। राजस्व पुलिस को सूचना दी गई। राजस्व पुलिस ने दोनों युवकों को कड़ी फटकार लगाई। युवकों के पास स्मैक की सूचना से हड़कंप मच गया।

चमोली जनपद के देवाल गांव निवासी मुकेश दानू और दीपक दानू मंगलवार सुबह अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर कालिका मोड़ के पास पहुंचे। सड़क किनारे बाइक खड़ी करने के बाद दोनों टहलने निकल गए। घूमते-घूमते दोनों भुजान क्षेत्र में पहुंच गए। स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों युवकों ने लोगों के घरों के दरवाजे खटखटाने शुरू कर दिए। कारण पूछने पर मुकेश व दीपक ने बताया कि उनकी बाइक गुम हो गई है।

राजस्व पुलिस को सूचना दी गई। राजस्व उपनिरीक्षक गिरीश कुमार मौके पर पहुंचे। दोनों युवकों को पटवारी चौकी लाया गया। सख्ती से पूछताछ के साथ युवकों और उनके सामान की तलाशी ली गई। बताया कि वह एचएम कर चुका है, जबकि मुकेश वीडियोग्राफर है। हल्द्वानी में प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। दोनों घूमने निकले थे।

Back to top button