हल्द्वानी : हल्द्वानी मेडिकल काॅलेज के जीपी डाॅक्टर की हड़ताल फिलहाल टल गई है। जूनियर डाक्टर डाॅक्टरों ने कार्य बहिष्कार स्थगित कर शुरू कर दिया है। जूनियर डाक्टरों ने यह निर्णय स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी और स्वास्थ्य महानिदेशक डाॅ. अमिता उप्रेती से फोन पर वार्ता के बाद लिया है। उनका कहना है कि इसके बाद भी हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे।
प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा में कार्यरत 50 से अधिक डाक्टर मेडिकल कालेजों में एमडी-एमएस की पढ़ाई कर रहे हैं। इनको तीन साल से आधा वेतन दिया जा रहा है। डाक्टर पूर्ण वेतनमान दिए जाने की मांग को लेकर दो दिन से राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी में प्राचार्य कक्ष के बाहर धरने पर बैठे थे।
मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सीपी भैंसोड़ा ने कार्रवाई की चेतावनी दे दी थी, लेकिन जूनियर डाक्टर जिद पर अड़े रहे। जूनियर डाक्टरों को फोन पर स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी और स्वास्थ्य महानिदेशक डाॅ. अमिता उपे्रती से बात हुई। दोनों अधिकारियों के आश्वासन के बाद कार्य बहिष्कार खत्म कर दिया है। डाॅ. सुरेश का कहना है कि मांगें पूरी नहीं होने तक हाथ पर काला फीता बांधे रखेंगे।