Big NewsDehradun

उत्तराखंड : बिना परीक्षा दिए पास हो गए ये स्टूडेंट, ऑनलाइन या फोन कर लें एडमिशन

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : राज्य के संस्कृत विद्यालयों और महाविद्यालयों के शिक्षा सत्र 2019-20 के बोर्ड परीक्षार्थियों के अलावा बाकी छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा दिए पास कर दिया गया है। कोरोना संकट और लॉकडाउन में विद्यालय बंद होने के कारण शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के निर्देश दिए थे, जिसके बाद शासन ने अब इसका आदेश जारी कर दिया है।

संस्कृत शिक्षा परिषद के उप सचिव डॉ. संजू प्रसाद ध्यानी के मुताबिक राज्य के संस्कृत विद्यालयों और महाविद्यालयों में कक्षा एक से पांचवी तक, कक्षा छह से आठ वीं, 9वीं और11वीं के छात्र-छात्राओं को पास कर दिया गया है। इन कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं पूरी नहीं हो पाईं थीं। शासनादेश के तहत अब इन कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं अगली क्लास में एडमिशन ले सकेंगे। संस्कृत शिक्षा निदेशक एसपी खाली ने बताया कि संस्कृत विद्यालयों में छात्र-छात्राएं ऑनलाइन एडमिशन ले सकते हैं। इसके अलावा फोन करके भी अगली क्लास में एडमिशन लिया जा सकता है।

Back to top button