highlightNainital

उत्तराखंड : प्रवासियों को वापस लाने में जुटे ये सांसद, इनके लिए भी चिंता

Breaking uttarakhand newsनैनीताल : सांसद अजय भट्ट लॉकडाउन में फंसे प्रवासी उत्तराखंड के लोगों को दूसरे राज्य से उत्तराखंड में लाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. सांसद अजय भट्ट लगातार फोन के माध्यम से बाहरी राज्यों में फंसे प्रवासी उत्तराखंड के लोगों से वीडियो कॉल या फोन करके भी बात कर रहे हैं और उनसे धैर्य बनाने की अपील कर रहे हैं. अजय भट्ट का कहना है कि इसके लिए वह मुख्यमंत्री से लेकर केंद्र के मंत्रियों और अधिकारियों से लगातार संपर्क में बने हुए हैं.

अलग-अलग राज्यों से कई ट्रेनें प्रवासी उत्तराखंड के लोगों को लेकर हरिद्वार और हल्द्वानी में आई थी, जिसमें बड़ी संख्या में प्रवासी उत्तराखंडी लोग अपने-अपने जनपदों को गए हैं, जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. वही, हल्द्वानी के एक युवक की मौत कल नाइजीरिया में हो गई थी, जिसके शव को हल्द्वानी लाने के लिए सांसद अजय भट्ट ने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से बात की.

सांसद अजय भट्ट ने भारत सरकार से अपील करते हुए कहा कि जल्द ही सरकार को नेपाल के साथ द्विपक्षीय बातचीत करनी चाहिए, जिससे भारत और नेपाल में फंसे दोनों देशों के मजदूरों को उनके घरों तक भेजा जा सके क्योंकि नेपाल के कई मजदूर उधमसिंहनगर और पिथौरागढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र में है. जिन पर प्रशासन नजर बनाए हुए हैं. उनका कहना है कि दोनों देशों की बातचीत से एक-दूसरे के मजदूरों को उनके घरों को भेजा जा सकता है।

Back to top button