Dehradunhighlight

उत्तराखंड: इन अस्पतालों को मिल गया रेमडिसिविर इंजेक्शन, जानें किसको कितने मिले

देहरादून: रेमडिसिविर इंजेक्शन की कमी काफी खल रही है। स्थिति यह है कि यह इंजेक्शन अब बाजार में नहीं मिल रहा है। इसके नहीं मिलने से कोरोना मरीजों के इलाज में दिक्कतें आ रही हैं। आलम यह है कि लोग अब इसकी कालाबाजारी पर उतर आए हैं। यह इंजेक्शन कोरोना मरीजों को ठीक होने में काफी मदद करता है। ऐसे में इसकी डिमांड भी काफी बढ़ गई है।

aiims rishikesh

राज्य सरकार को केंद्र से रेमडिसिविर दवा के 3 हजार इंजेक्शन मिल गए हैं। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने देहरादून के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को बांटा है। कुछ अस्पतालों की मांग को देखते हुए दून अस्पताल ने अपना कोटा कम कर उनको अतिरिक्त दिए हैं। जिनको अधिक जरूरत थी, उनको प्राथमिकता में रखा गया है। इससे कोरोना मरीजों को बचाने में मदद मिलेगी।

Back to top button