Dehradunhighlight

उत्तराखंड : इन इलाकों में आज हो सकती है बारिश, इस दिन के लिए भी अलर्ट

breaking uttrakhand newsदेहरादून : राज्य के कई क्षेत्रों में आज हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार चार पहाड़ी जिलों के ज्यादातर स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है। अन्य क्षेत्रों में भी हल्की बारिश हो सकती है। जबकि ज्यादातर क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहने का अनुमान है।

खासकर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के कई इलाकों में गरज व चमक के साथ बारिश हो सकती है। इन क्षेत्रों में भी हल्की बारिश होने का ही अनुमान है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 24 और 25 अप्रैल को मौसम सामान्य रहने की संभावना है। 26 अप्रैल को भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

Back to top button