Dehradunhighlight

उत्तराखंड : इन 3 ने कइयों को लगाया लाखों का चूना, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : दून पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जिसमें शामिल तीन लोगों ने कई लोगों को लाखों का चूना लगा दिया। गिरोह में शामिल तीन लोगों ने लोगों से 10 लाख ढग लिए और फिर चंपत हो गए। तीनों ही लोगों को आकर्षक विज्ञापन के जरिये ठगी का शिकार बनाते थे।

पुलिस के अनुसार गिरोह ने फर्जी विज्ञापन जारी करवाए, जिनमें उन्होंने लोगों को ये लालच दिया कि गाड़ी आप खरीदें और किस्त हम देंगे। इसके बाद कई लोगों ने इनसे गाड़ी की बुकिंग करवाई, लेकिन जब गाड़ी नहीं मिली तो उन्हांेने पुलिस के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने जांच के बाद दो लोगों को पकड़ा, उनसे पूछताछ की गई। मामला संदीग्ध नजर आने के बाद पुलिस दोनों के गिरफ्तार कर लिया। जबकि इनका सहयोगी अब भी फरार चल रहा है। तीनों ही जम्मू-कश्मीर के बताए जा रहे हैं। इन दिनों ने लोगों को अपने जाल में फंसाने के बाद ठगी का शिकार बनाया। ये कई अन्य लोगों को अपने जाल में फंसाने की फिराक में थे।

Back to top button