Dehradunhighlight

उत्तराखंड : इन 15 हजार शिक्षकों को मिली राहत, सरकार ने लिया ये फैसला

AIS R meenakshi sundram

 

देहरादून: वेतन का इंतजार कर रहे प्रदेश के करीब 15 हजार शिक्षकों का इंतजार अब जल्द समाप्त हो जाएगा। राज्य में समग्र शिक्षा से जुड़े इन शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पा रहा था। सरकार ने इनको राहत देने की ओर कदम बढ़ा दिये हैं। इन शिक्षकों को पिछले दो महीने से रुका वेतन जल्द मिल जाएगा। वेतन के लिए शासन की ओर से 303.94 करोड़ की धनराशि जारी कर दी गई है।

शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से इस संबंध में आदेश जारी आदेश में कहा गया है कि जल्द शिक्षकों को वेतन दिया जाएगा। राज्य में समग्र शिक्षा अभियान से जुड़े बेसिक, जूनियर हाईस्कूल एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिला है। त्योहारी सीजन को देखते हुए शिक्षक दीपावली से पहले वेतन देने की मांग कर रहे थे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना था कि केंद्र सरकार की ओर से इस बार केंद्रांश न मिलने से शिक्षकों के वेतन में देरी हुई है।

Back to top button