- Advertisement -
देहरादून: उप जिला मजिस्ट्रेट विकासनगर सौरभ असवाल ने बताया कि जिला कारागार में निरूद्ध विचारधीन बंदी दयाल रयाल निवासी श्यामपुर खदरी की 21 मई को उपचार के दौरान जौलीग्रान्ट अस्पताल मौत हो गई थी। इसी तरह 29 मई को एक और निरूद्ध सिद्धदोष बंदी धूम सिंह निवासी ग्राम रेशम माजरी की कोविड पाॅजिटिव होने के कारण उपचार के दौरान दून मेडिकल कालेज/चिकित्सालय में मौत हो गई थी। दोनों ही मामलों की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिये गए हैं।
दोनों मामलों की जांच के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट विकासनगर को जांच अधिकारी नामित किया गया है। उप जिला मजिस्ट्रेट विकासनगर ने कहा कि अगल किसी को भी इस संबंध में किसी को कुछ कहना हो या बताना हो तो 19 जून तक तक उनके कार्यालय में कार्यदिवस में उपस्थित होकर बता सकते हैं।