ऊधमसिंहनगर- जिला मुख्यालय रुद्रपुर के प्रबंधकीय स्कूल के प्रबंधक पर महिला लाइब्रेरियन ने गम्भीर आरोप लगाए है. महिला ने बताया कि विरोध करने पर प्रबंधक ने उसे स्कूल से बाहर का रास्ता दिखा दियाया। जिसके बाद उक्त महिला ने जिला पुलिस मुख्यालय में अपनी गुहार लगाई है.
प्रबंधक डालता था शारीरिक संबंध बनाने का दबाव
दरअसल रुद्रपुर की तलाक महिला ने दो वर्ष पूर्व रुद्रपुर के गुरुनानक हाई सेकेंडरी स्कूल में बतौर लाइब्रेरियन जॉइन किया था. महिला ने बताया गया कि तभी से स्कूल के प्रबंधक तेजेन्द्र सिंह उर्फ लाटू उस पर बुरी नज़र रखने लगा और आये दिन किसी न किसी बात पर उससे छेड़छाड़ किया करता था और उसे शारीरिक संबंध बनाने का दबाव भी बनाता था। यहीं नहीं स्कूल की एक शिक्षिका के माध्यम से उसे बहकाने की भी कोशिश की गई और कहा अगर वो प्रबंधक तजेंद्र सिंह की बात मान लेती है तो उसकी सैलरी भी बढ़ जाएगी साथ ही स्थाई भी कर दिया जायेगा.
12 अक्टूबर को बिना नोटिस के स्कूल से निकाल दिया गया
महिला का कहना है कि जब उसने उसकी बात नहीं मानी तो उसे 12 अक्टूबर को बिना नोटिस के स्कूल से निकाल दिया गया, 13 अक्टूबर को जब वो स्कूल प्रबंधक से बातचित करने स्कूल पहुंची तो उसके साथ गालीगलौच करते हुए मारपीट भी की गई. यही नहीं उसकी बेटी को भी स्कूल में भी प्रताड़ित किया जाता है और स्कूल से निकलवाने का दबाव बनाया जा रहा है. जिसके बाद उक्त पीड़ित महिला द्वारा पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
वहीं एएसपी ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले की जाच कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट को सौपी गयी है जांच में दोषी पाए जाने पर अरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।