श्रीनगरः एनआईटी का सपना अब पूरा हो सकता है। लंबे समय तक विवादों में रहने और राजनीति का शिकार होने के बाद आखिकार सुमाड़ी में एनआईटी का शिलान्यास हो ही गया। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) का आज सुमाड़ी में भूमि पूजन और शिलान्यास किया गया। इसके बाद स्थायी परिसर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
सरकार भी एनआईअी के निर्माण को अपनी उपब्धियों में जोड़ने और भुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ेगी। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल बेबीरानी मौर्य बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहीं। उनके अलावा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और मानव संसाधन विकास मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहे। साथ ही स्थानीय विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत समेत अन्य मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे।