Dehradunhighlight

उत्तराखंड : जल्द खत्म होने वाला है इंतजार, इस दिन जारी हो सकता है बोर्ड परीक्षा का परिणाम!

Breaking uttarakhand newsदेहरादून  : देशभर में इन दिनों लाॅकडाउन के कारण पीछे खिसकी परीक्षाओं के पूर्ण होने के बाद परीक्षा परिणाम घोषित किया जा रहा है। यूपी बोर्ड से लेकर सीबीएसई और दूसरे राज्य भी बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जारी कर चुके हैं। ऐसे में उत्तराखंड के छात्रों को भी अपने रिजल्ड का इंतजार है। माना जा रहा है कि छात्रों को इंतजार जल्द खत्म होगा। जानकारी के अनुसार हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद 25 से 30 जुलाई के बीच जारी कर सकता है।

परिणाम घोषित करने की परिषद ने सभी तैयारियां भी पूरी कर ली हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। यहीं से छात्र अपने परीक्षा परिणाम आसानी से देख सकेंगे। परिणाम के दिन वेबसाइट में कोई समस्या ना हो, इसके लिए भी निर्देश दिए गए हैं। हालांकि परिणाम जारी करने के संबंध में परिषद ने अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

Back to top button