टिहरी गढ़वाल : घनसाली विधानसभा क्षेत्र के लाटा निवासी किसान गब्बर सिंह 4 साल से न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं लेकिन अब तक उनको न्याय नहीं मिला जिससे बाद अब थक हारकर उन्होंने सड़क जाम करने और भूख हड़ताल की चेतावनी दी है.
खेत हुए लाक निर्माण विभाग की लापरवाही का शिकार
किसान गब्बर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 साल पहले उसकी लहलहाते फसल उगाते खेत लोक निर्माण विभाग घनसाली की लापरवाही का शिकार हो गए। निर्माणाधीन सड़क का मलबा किसान के खेतों में आ गिरा जिससे उसके खेत बर्बाद हो गए. लोकनिर्माण विभाग की लापरवाही ने किसान से उसकी कीमती चीज छीन ली.
किसान सम्मान निधि की बातें भी हुई हवा-हवाई साबित
गब्बर सिंह ने बताया कि सरकार की किसान सम्मान निधि की बातें भी हवा-हवाई साबित हुई. सरकार केवल किसान सम्मान निधि की बात कर रही है जबकि वास्तविकता इसके ठीक विपरीत है। किसान का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग घनसाली के जिम्मेदार अधिकारी भी केवल आज कल का भरोसा देकर अपना पल्ला झाड़ देते हैं…किसान का कहना है कि उसको मात्र आश्वासन दिया गया औऱ उस आश्वसन को देते-देते आज 4 साल गुजर गए लेकिन किसान को न्याय नहीं मिला।
जब भी इस सड़क मार्ग से गुजरते हैं तो उनकी आंखे भर आती हैं
काश्तकार गब्बर सिंह का आरोप है कि इससे सड़क की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हुई. जहाँ इन दीवारों के निर्माण 3-3 बार किया गया है वहीं गरीब काश्तकारों की सुध लेने वाला भी कोई नहीं है। काश्तकार गब्बर सिंह जब भी इस सड़क मार्ग से गुजरते हैं तो उनकी आंखे भर आती हैं औऱ अपने खेतों को देख उनका दिल भारी हो जाता है औऱ उनके मन में बस एक ही सवाल उभरता है कि आखिर उसे न्याय कब मिलेगा?
अब की किसान ने आवाज बुलंद
वहीं मात्र आश्वासन से तंग आकर अब किसान ने आवाज बुलंद करते हुए सरकार को और विभाग को सड़क जाम करने औऱ भूख हड़ताल पर जाने की चेताववी दी है. किसान का कहना है कि अगर उसको उसका न्याय नहीं मिला तो वह परिवार के साथ भूख हड़ताल और चक्का जाम कर अपने हक़ की लड़ाई लड़ेगा।