- Advertisement -
हल्द्वानी: नैनीताल जिले में कोरोना संक्रमण के बीच जेल से पैरोल पर छूटे कैदी अब पुलिस की नाक में दम कर रहे हैं। पैरोल पर जेल छूटने के बाद फिर से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में है और कई घटनाओं को अंजाम भी दे चुके हैं। ऐसे में पुलिस के लिए इन्हें मॉनिटर करना किसी चुनौती से कम नहीं है।
एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया की पैरोल पर छूटने वाले सभी आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की निगरानी के लिए थाना चैकी स्तर पर निर्देश जारी किये गए हैं। गौरतलब है कि नैनीताल जिले में 115 कैदी ऐसे हैं, जो जेल से पैरोल पर छूटकर आए हैं। ऐसे में अब तक पैरोल पर छूटे कई शातिर अपराधी कई घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की नाक में दम कर चुके हंै, कईयों को पुलिस दोबारा जेल भी भेज चुकी है।