Haridwarhighlight

उत्तराखंड: कल होगा महाकुंभ शाही स्नान, हरिद्वार शहर में इनके प्रवेश पर पाबंदी

ban on their entry into Haridwar city

रुड़की: 12 और 14 अप्रैल को महाकुंभ में होने वाले शाही स्नान को लेकर प्रशाशन पूरी तरह सतर्क हो गया है, जिसको लेकर पुलिस अधिकारियों ने दिन रात के लिए सीमाओं पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। बिना कोविड निगेटिव रिपोर्ट के उत्तराखण्ड में प्रवेश वर्जित किया गया है। डीएम और एसएसपी हरिद्वार सहित जिले के अधिकारियों ने नारसन सीमा का निरीक्षण किया और रुट डायवर्ट प्लान का भी जायजा लिया।

सुबह से ही उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर क्षेत्र के फलोदा बाइपास से रूट डायवर्ट कर दिया गया। यहां से पुरकाजी खानपुर वाया लक्सर से होते हुए श्रद्धलू हरिद्वार पहुंचें। वहीं, पुलिस अधिकारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि उत्तर प्रदेश के फलोदा से रूट डायवर्ट किया गया है। अगले तीन दिनों में भारी वाहनों के हरिद्वार में प्रवेश वर्जित हैं। केवल के खाद्य पदार्थों की सेवा चलती रहेगी। कुंभ मेले की व्यवस्था बनाकर रखने लिए यह कदम जरूरी था।

Back to top button