Haridwarhighlight

उत्तराखंड : भरभरा कर गिरी स्कूल की छत, ऐसे में कैसे पढ़ेगा इंडिया-बढ़ेगा इंडिया

Breakinh uttarakhand newsहरिद्वार : केंद्र की मोदी सरकार औऱ राज्य की त्रिवेंद्र सरकार का नारा है पढ़ेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया..लेकिन स्कूल के हालात ऐसे हों तो पढ़ना तो छोड़िए अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से भी कतराएंगे.

जी हां ज्वालापुर मंडी का कुआँ स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 5 में स्कूल की छत भरभरा नीचे आ गिरी लेकिन गनीमत रही कि ये हादसा सुबह 5 बजे हुआ। अगर बच्चों के स्कूल आने के बाद ये हादसा होता तो जान कीहानि हो सकती थी.

आपको बता दें कि इस स्कूल में 150 बच्चे पढ़ने आते हैं। प्रधानाचार्या दिलशाद बेगम ने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कई बार भवन के बारे में बताया गया लेकिन कोई भी सुध नहीं ले रहा। बारिश के कारण भवन गिर गया। भवन में रखा सारा सामान भी नष्ट हो गया।

https://youtu.be/sGlpxbLGwqA

 

Back to top button