Haridwar : उत्तराखंड : पुलिस को चकमा देकर भागा शातिर कैदी, वाक्या CCTV में कैद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : पुलिस को चकमा देकर भागा शातिर कैदी, वाक्या CCTV में कैद

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
khabar uk

रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया कैदी पुलिस गिरफ्त से फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने कैदी की घेराबंदी के प्रयास किये लेकिन वह भागने में सफल रहा। मौके पर पहुचंकर अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली।

कैदी की तबियत बिगड़ने पर लाया गया था अस्पताल

जानकारी के अनुसार रुड़की जेल में बन्द विचाराधीन कैदी कादिर की तबियत बिगड़ने पर दो सिपाही सिविल अस्पताल में लेकर आए थे तभी मौका पाकर कादिर पुलिस की गिरफ्त से भाग गया. कैदी के भागते ही अस्पताल में अफरा तफरी मच गयी. सिपाहियों ने कैदी का पीछा किया लेकिन काफी देर तक पीछा करने के बाद वह पकड़ में नही आया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी कैदी की तलाश की लेकिन उसका पता नही चल पाया.

बीती 24 मई को कलियर थाना क्षेत्र की इमलीखेड़ा पुलिस ने किया था गिरफ्तार 

वहीं अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई है. फरार कैदी कादिर को बीती 24 मई को कलियर थाना क्षेत्र की इमलीखेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जँहा आज इलाज के दौरान कैदी सिपाहियों की बड़ी चूक से फरार होने में कामयाब रहा। फिलहाल इस मामले मीडिया के कैमरे के सामने जेल पुलिस के अधिकारी कुछ भी कहना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं।

Share This Article