ऋषिकेश: कोरोना महामारी में लोग अपनों का साथ भी छोड़ दे रहे हैं। ऐसे ही मामले ऋषिकेश में सामने आया। यहां अचानक एक युवक की मां की मौत हो गई। उसने अपनों से संपर्क किया। हर तरह से प्रयास किया, लेकिन कोरोना के खतरे का हवाला देते हुए कोई सामने नहीं आया। युवक काफी देर तक लोगों से मदद मांगता रहा, लेकिन कहीं से मदद नहीं मिला।
थक हारकर उसने उत्तराखंड पुलिस से संपर्क किया। पुलि के जवानों ने ड्यूटी के साथ इंसानियत का फर्ज भी निभाया। माँ की मौत के बाद जब लाचार बेटे को अर्थी के लिए चार कंधे नहीं मिले तो उसने मदद के लिए पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने शव के लिए वाहन की व्यवस्था करवाकर उसे श्मशान घाट पहुंचाकर पूरे विधि विधान से अंतिम संस्कार कराया।