Dehradunhighlight

उत्तराखंड: राज्य में थमी कोरोना की रफ्तार, लगातार चौथे दिन नहीं हुई कोई मौत

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार तेजी से थमने लगी है। जहां कोरोना के मामले में कमी आ रही है। वहीं मौत के मामलों को भी ब्रेक लग गया है। राज्य में पिछले चार दिनों से एब भी मौत नहीं हुई है। आज कोरोना के 49 नए मामले आए हैं। 200 कोरोना मरीज ठीक होकर घर हैं। राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1165 रह गई है।

aiims rishikesh

कोरोना के मामलों के तेजी से कम होने के बाद राज्य में अनलाॅक भी शुरू किया गया है, लेकिन पर्यटक स्थलों पर बढ़तर भीड़ को देखते हुए अब राज्य सरकार ने इस पर सख्ती शुरू कर दी है। पयर्टक स्थलों पर जाने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है। साथ ही होटलों की बुकिंग के दस्तावेज दिखाना भी अनिवार्य किया गया है।

aiims rishikesh

Back to top button