Big NewsDehradun

उत्तराखंड : बड़े-बड़ों को हराने वाले को छोटों ने चटाई धूल

aiims rishikesh

देहरादून: दुनियाभर में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना अब भी कहर बरपा रहा है। कोरोना के सामने क्या बूढ़े, क्या नौजवान, सब बेबस नजर आए। लेकिन नवजात बच्चों ने कोरोना को मात दे दी। उत्तराखंड में नवजात बच्चों में कोरोना के संक्रमण की दर काफी कम रही है।

कुछ मामले सामने आए भी, लेकिन नवजात बच्चे तेजी से रिकवर भी हुई। अमर उजाला की एक रिपोर्ट के अनुसार दून महिला अस्पताल और कोविड-19 अस्पताल के आंकड़े इसकी तस्दीक भी करते हैं। दून महिला अस्पताल में पूरे कोरोना काल के दौरान अब तक 117 संक्रमित गर्भवतियों की डिलीवरी हुई है। इसमें से 66 सिजेरियन और 51 डिलीवरी नॉर्मल हुई। शुरुआत में डॉक्टरों को गर्भवती मां से नवजात में भी संक्रमण फैलने का खतरा लग रहा था। लेकिन, दो को छोड़कर बाकी किसी मामले में ऐसा नहीं हुआ।

गर्भवती मां से केवल दो नवजातों में ही संक्रमण फैला। मां के संक्रमित होने के बावजूद बाकी सभी नवजात कोरोना से पूरी तरह बचे रहे। इस दौरान 60 से ज्यादा संक्रमित नवजात अस्पताल में भर्ती हुए। इनमें से 58 उपचार के बाद कोरोना से पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं। एक नवजात की हालत गंभीर होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसमें कोरोना की जानकारी भी बहुत देर से मिली। उपचार के दौरान नवजात की मौत हो गई।

Back to top button