किच्छा: लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अचानक मौत हो गई। मौत भी ऐसी की सामने बैठे कर्मचारियों को तक पता नजीं चला। 47 साल के जसवंत सिंह पीडब्ल्यूडी रुद्रपुर में सहायक अभियंता के पद पर तैनात थे। इन दिनों कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था के तहत वह किच्छा में सिटी रिस्पांस टीम का प्रभार संभाल रहे थे।
बताया जा रहा कि सीआरटी का नया फॉरमेट आने पर रविवार शाम उन्होंने टीम से जुड़े कर्मचारियों,आशाओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बैठक के लिए बुलाया था।नगर पालिका आफिस में वह नए फॉरमेट की जानकारी देने के बाद अपनी कुर्सी पर सर पीछे की ओर टिककर बैठकर गए और आंखें बंद कर ली।
इस बीच अन्य कर्मचारी भी अपनी बात रखते रहे। शुरुआत में कर्मचारियों को लगा शायद थकान के कारण अभियंता इस तरह बैठे है। लेकिन काफी देर तक उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो कर्मचारियों को शंका हुई। कर्मचारियों ने उनको हिलाया तो वो कुर्सी नीचे गिर पड़े।बाद में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उनकी मृत्यु हो गई।