उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 23 और 24 सितंबर को बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया…जिसके देखकर कहा जा सकता है कि ये दो दिन लोगों के लिए भारी पड़ सकते हैं. शुक्रवार देर रात से ही उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश होती रही। यह बारिश शनिवार सुबह तक जारी रही। कल से लगातार हो रही बारिश से तापमान के काफी गिरावट दर्ज की गई है। देहरादून में शनिवार को रुक-रुक कर बारिश हो रही है साथ ही सफेद कोहरे ने देहरादून को ढक लिया है।
मौसम विभाग ने शनिवार को राजधानी दून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान दिनभर में दो से तीन दौर की बारिश होने का अनुमान है।
वहीं, 23 और 24 सितंबर को देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर समेत अन्य क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया सितंबर अंत या अक्तूबर पहले सप्ताह में मानसून की वापसी हो सकती है। उससे पहले प्रदेश में एक या दो दौर की बारिश हो सकती है।