- Advertisement -
देहरादून: राजधानी देहरादून में पिछले कुछ दिनों से बदमाश एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रायपुर के किद्दूवाला में सामने आया है। यहां चेन स्नेचिंग करने का प्रयास कर रहे बदमाश को लोगों ने दबोच लिया। ये चोर चेन खींचने में सफल भी हो गया था।
जैसे ही वो भागने लगा, लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर कूट दिया। इसके बाद महिलाओं ने चेन स्नेचर की जूते-चप्पलों से पिटाई कर दी। इससे पहले चेन स्नेचिंग की एक ही दिन में 5 जगहों पर चेन लूट कर बदमाश फरार हो गए थे। हालांकि, पुलिस ने तीन दिन पहले ही मामले का खुलासा कर दिया है।