नैनीताल: नैनीताल के तल्लीताल में पति-पत्नी के बीच झगड़े के बाद कुछ ऐसा हुआ कि पुलिस रातभर दौड़ती रही। मामले की सच्चाई तब पता चली, जब पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ही नहीं झगड़े के कारण परिवार वालों के साथ ही पड़ोसी भी भागत नजर आए।
दरअसल, पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े के बाद पति ने जहर खाने की झूठी सूचना ने अपनी पत्नी, परिवार और पुलिस को दी। देर रात को ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पहले घटना स्थल और अस्पताल पहुंच गई। पुलिस के अनुसार शनिवार रात आठ बजे तल्लीताल थाने में एक महिला ने सूचना दी कि उसके पति ने उससे झगड़ा करने के बाद जहर खा लिया है।
सूचना पर पुलिस बताए पते पर पहुंचे, लेकिन पता गलत निकला। दोबारा पूछताछ में पता चला कि मामला एक प्रतिष्ठित संस्थान के पास का है। जब तक पुलिस वहां पहुंचती, तब तक परिजन उसे लेकर बीडी पांडे अस्पताल में पहुंच चुके थे। पुलिस ने अस्पताल में पूछताछ की तो महिला के ससुर ने बताया कि उसके बहू बेटे के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद उनके बेटे ने परिजनों को बताया कि उसने जहर खा लिया है।