थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि हमारे द्वारा थाने की फोर्स के साथ ही पीएसी के सहयोग से यातायात व्यवस्था को डायवर्ट व सुदृढ़ किया गया था जिससे कि ईदगाह में आने वाले नमाजियों को कोई परेशानी ना हो वह हम क्षेत्र की जनता से अपील करते हैं कि खुशी और शांति के त्यौहार ईद को मिलजुलकर शांतिपूर्वक मनाएं.
स्थानीय युवा जाकिर अली ने कहा कि लंबे इंतजार के बाद धूप गर्मी में के बाद भी रोजे रखने वालों को ईद का त्यौहार खुशियां लेकर आता है तथा हम सभी के लिए अमन चैन की दुआ करते हैं नगर पालिका अध्यक्ष गुलाम गौस ने कहा कि इस्लाम में लगभग 1 माह रोजे रखने के बाद नमाजियों को तथा इस्लाम के मानने वालों को ईद तोहफे के रूप में मिलती है जिसे मीठी सेवइयां खाकर तथा सभी लोगों के साथ बैठकर खाया जाता है तथा ईद की नमाज के साथ ही अमन चैन की दुआ करते हैं