रुड़की : उत्तराखंड में लापरवाही के कारण कोरोना का भारी कहर देखने को मिलने लगा है। खास तौर पर कोरोना का कहर वहां देखा जा रहा है जहां शादी समारोह है। जी हां बीते दिनों देहरादून में शादी में कोरोना का प्रकोप देखने को मिला तो वहीं रुड़़की के सुभाषनगर में कोरोना का कहर देखा गया। आपको बता दें कि सुभाषनगर निवासी युवती की शादी पर कोरोना का ग्रहण लग गया।
घोड़ी चढ़ने की तैयारी में था दूल्हा
दरअसल दुल्हन और घरातियों ने शादी की तैयारी कर ली थी और सभी बरात के स्वागत के इंतजार में खड़े थे। वहीं दूल्हा घोड़ी चढ़ने की तैयारी में था कि तभी उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई जिससे घर में हड़कंप मच गया। दूल्हे को तुरंत एक कमरे में आइसोलेट कर दिया गया। वहीं दूल्हे के परिवार वाले शादी की नई तारीख निकालने की तैयारी में है।
लड़के वालों ने फोन पर दी लड़की वालों को कोरोना पॉजिटिव होने की खबर
बता दें कि सुभाषनगर, रुड़की निवासी युवती की शादी दिल्ली निवासी युवक से तय हुई थी। बारात 9 दिसंबर को आनी थी। दुल्हन के परिवार वालों ने कृष्णानगर स्थित एक बैंक्वेट हॉल शादी के लिए बुक किया था। दुल्हन के घरवाले बरात के स्वागत का इंतजाम करने में जुटे थे। मंडप सज चुका था। इसी बीच शाम करीब 4 बजे दूल्हे पक्ष ने फोन कर लड़की वालों को बताया कि दूल्हे की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दूल्हे को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होम आइसोलेट कर दिया है।
जानकारी मिली है कि दूल्हे को खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत थी जिसके चलते उसकी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया। बारात दिल्ली से रुड़की के लिए रवाना हो रही थी कि दूल्हे को स्वास्थ्य विभाग की ओर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने का फोन आया औऱ उसे होम आइसोलेट कर दिया गया। ये खबर सुनते ही लड़की वालों के घर समेत दूल्हे के घर सन्नाटा पसर गया। सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई।