रुड़की : 2019 धोखे से प्यार में फंसाकर शादी करने और गर्भपात कराने के मामले में एक व्यक्ति समेत परिवार के सदस्यों पर रुड़की पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आपको बता दें कि रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने और गर्भवती होने पर गर्भपात कराने का मामला सामने आया है। बाद में आरोपी ने खुद को अविवाहित बताकर धोखे से युवती से शादी भी कर ली।
करीब एक साल बाद बच्चा पैदा होने पर युवती को आरोपी के पहले से ही शादीशुदा होने का पता चला तो उसने विरोध किया। इस पर आरोपी ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। यही नहीं आरोपी की पहली पत्नी, साले और ससुर समेत एक अन्य ने भी मारपीट की। युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, गर्भपात कराने और अन्य चारों के खिलाफ मारपीट समेत धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है।
वहीं रुड़की गंगनहर कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि ज्वालापुर निवासी आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है जबकि आरोपी के पिता, पहली पत्नी, ससुर और साले के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।