Haridwarhighlight

उत्तराखंड : घर वाले बने प्यार के दुश्मन तो थाने पहुंच गई लड़की, जानें फिर क्या हुआ

cm pushkar singh dhami

रुड़की: कहते हैं प्यार अंधा होता है। कई बार ये कवाहत सच भी साबित हो चुकी है। ऐसा ही एक मामला रुड़की में सामने आया है। पथरी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती फेरुपुर पुलिस चौकी पहुंच गई। युवती ने अपने ही परिजनों पर जान का खतरा होने का आरोप लगा दिया। वो अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ गई।

इसके बाद पुलिस ने प्रेमी और परिजनों को पुलिस चौकी बुला लिया। उसकी जिद्द के बाद परिजनों ने उसे प्रेमी के साथ जाने की छूट दे दी। उसने बताया कि वह पास के ही गांव के रहने वाले एक युवक से प्रेम करती है। बताया कि युवक ओर युवती ने कोर्ट मैरिज भी कराया हुआ है। जानकारी लगने के बाद युवती के परिजनों ने युवती का घर से बाहर निकलना बंद कर दिया।

शानिवार को मौका देख युवती घर से भागकर फेरुपुर चौकी पहुंची। घर से भागकर पुलिस चौकी पहुंची युवती को पहले पुलिस ने समझाने का काफी प्रयास किया। युवती नहीं मानी और प्रेमी को बुलाने की जिद पर अड़ गई। इपरिजनों द्वारा भी युवती को काफी समझाया गया मगर युवती अपनी जिद पर अड़ी रही समझाने बुझाने के बाद भी किसी की बात नहीं बन पाई।

Back to top button