आरोप है कि स्कूल शिक्षिका ने पेन से उसके बेटे की आंख फोड़ दी। उसके आंख की रोशनी चली गई। उपचार का आश्वासन देने वाले स्कूल प्रबंधन ने मदद करने की बजाय छात्र की मां को अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
लाहौरियान स्थित विद्यालय में कक्षा चार वर्ष का छात्र
बिजनौर जिले के थाना धामपुर के ग्राम मोरना निवासी चंद्रशेखर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह मोहल्ला काजीबाग में सपरिवार रहते हैं। उनका पुत्र भविष्य (9) मोहल्ला लाहौरियान स्थित विद्यालय में कक्षा चार वर्ष का छात्र है।
छात्र की फूटी आंख फूट, चली गई आंखों की रोशनी
आरोप है कि 23 फरवरी को स्कूल में शिक्षिका ने भविष्य की बाईं आंख में पेन मार दिया, जिससे आंख फूट गई और रोशनी भी चली गई। स्कूल ने इस बारे में उनको कोई जानकारी नहीं दी। 24 फरवरी को उनकी पत्नी सरिता ने स्कूल जाकर पूछताछ की तो प्रधानाचार्या और शिक्षिका ने गलती स्वीकार करते हुए उपचार कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने मुरादाबाद के एक नेत्र रोग विशेषज्ञ से भविष्य की आंख का ऑपरेशन कराया, जिस पर 28 हजार रुपये का खर्च आया। उपचार का खर्च मांगने पर प्रबंधक और प्रधानाचार्या मुकर गईं।
वह अपनी पत्नी को लेकर स्कूल पहुंचे तो वहां मौजूद प्रबंधक पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल, प्रधानाचार्या ने उनके साथ अभद्रता की। आरोप है कि पूर्व विधायक ने उनकी पत्नी के प्रति अश्लील शब्दों का भी प्रयोग किया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पूर्व विधायक अग्रवाल, शिक्षिका जागृति और प्रधानाचार्या के खिलाफ धारा 326, 354ए, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।