Big News : उत्तराखंड: लो जी खुल गया पहला चलता-फिरता प्रदूषण जांच केंद्र, करा लें अडवांस बुकिंग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: लो जी खुल गया पहला चलता-फिरता प्रदूषण जांच केंद्र, करा लें अडवांस बुकिंग

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
breaking uttrakhand news

देहरादून: नया यातायात कानून लागू होने के बाद से प्रदेशभर में प्रदूषण केंद्रों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। इस समस्या से पिनटने के लिए परिवहन विभाग ने निजी प्रदूषण जांच केंद्र वालों को मोबाइल वैन चलाने की अनुमति दी है, जिसके बाद प्रदूषण जांच के लिए मोबाइल वाहन सेवा शुरू हो गई है।

देहरादून में प्रदेश का पहला चलता-फिरता मोबाइल प्रदूषण जांच केंद्र बालावाला के युवक संतोष ने परिवहन विभाग के सहयोग से खाला है। संतोष के अनुसार अगले 7 से 8 दिनों के लिए उनके पास एडवांस बुकिंग आ गई हैं। इसके साथ ही संतोष ने कहा कि हम उन्हीं दरों पर प्रदूषण जांच कर रहे हैं, जिन पर अन्य सेंटर जांच कर रहे हैं।

अगर आप भी अपने वाहनों की प्रदूषण जांच कराना चाहते हैं, तो प्रदूषण मोबाइल वैन आपके मोहल्ले में आकर सभी गोड़ियों की जांच कर जाएगा, लेकिन उसके लिए आपको एडवांस बुकिंग करनी होगी। फिलहाल संतोष के पास कई मोहल्लों से एडवांस बुकिंग चल रही है।

Share This Article