highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : ट्रक का टायर बदल रहा था चालक, कैंटर ने कुचला

 

दिनेशपुर :  थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 74 पर हुई सड़क दुर्घटना में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। मौके पर मौजूद सब इंस्पेक्टर दीवान सिंह बिष्ट ने बताया कि आज सुबह लगभग 4:00 बजे एक सूचना मिली थी कि एक सड़क दुर्घटना हुई है।

जब वह मौके पर पहुंचे हैं तो इस सड़क दुर्घटना में यह पता चला कि एक ट्रक का टायर खराब हो गया था। ट्रक चालक टायर को बदल रहा था। तभी तेज गति से आ रहे कैंटर चालक ने ट्रक को टक्कर मार दी।

हादसे में कैंटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वह ट्रक में ही फंस गया, जिसके बाद हाइड्रा मशीन मंगा कर कैंटर चालक को चेसिस के अंदर से निकाला गया। मृतक की पहचान कर ली गई है। वह गजरौला उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।

Back to top button