highlightNainital

उत्तराखंड : होईकोर्ट पहुंचा गांवों में क्वारंटीन करने का मामला, जानें कोर्ट ने क्या कहा

Breaking uttarakhand newsनैनीताल: गांवों को क्वारंटीन सेंटर बनाने को लेकर शुरू से ही विवाद चल रहा है। क्वारंटीन सेंटरों की बदहाली की खबरें भी लगातार सामने आ रही हैं। गांव में प्रवासियों को क्वारंटाइन करने का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। बागेश्वर जिले के गरुड़ ब्लॉक के ग्राम प्रधानों की ओर से दायर याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई। याचिका में प्रवासियों को जिला व तहसील स्तर पर क्वारंटाइन करने की मांग की गई है।

कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए केस को दूसरे बेंच को रेफर कर दी है। मामले में अगली सुनवाई 29 मई यानी कल होनी है।प्रशासन ने प्रवासियों को जिला व तहसील स्तर पर क्वारंटाइन करने की बजाए गांवों में क्वारंटाइन करने के मामले को लेकर दायार याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमेश रंगनाथन व न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ ने मामले को न्यायमूर्ति सुधांशु धुलिया और न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी की खंडपीठ को रेफर कर दिया है।

मामले में सुनवाई 29 मई यानी कल शुक्रवार को होनी है। अधिवक्ता डीके जोशी ने इस सम्बंध में जनहित याचिका दायर की है। जिसमें कहा गया है कि गरुड़ बागेश्वर के ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी को 20 मई को ज्ञापन दिया था कि प्रदेश में बाहर से आने वाले प्रवासियों को जिला स्तर व तहसील स्तर पर क्वारंटाइन किया जाए और उनकी देखभाल प्रशासन करे। ग्राम प्रधान उनकी सहायता करेंगे। याचिकाकर्ता का यह भी कहना है कि अगर प्रशासन ऐसा नहीं करता है तो गरुड़ के समस्त ग्राम प्रधान सामूहिक रूप से स्तीफा देंगे।

Back to top button