आपको बता दें कि भाखड़ा नदी के पश्चिम छोर गदरपुर थाना अंतर्गत व पश्चिम छोर दिनेशपुर थाना अंतर्गत आते हैं. इस नदी के दोनों छोर से गदरपुर व दिनेशपुर थाना के पुलिस का प्रतिदिन आना जाना लगा रहता है. बावजूद खनन माफियाओं द्वारा बेखौफ होकर खनन 24 घंटा करते रहते हैं. नदी का सीना चीर कर नदी किनारे रेता बजरी एकत्र करते हैं. उसके बाद ट्रैक्टर ट्राली व डम्पर, छोटा हाथी के जरिए रेता बजरी उत्तराखंड के बाहर यूपी पहुंचाया जाता है.
इसके अलावा स्थानीय लोगों का कहना है कि इन खनन माफियाओं के चलते कृषि भूमि नष्ट होता जा रहा है. कई बार नदी के आसपास के किसानों ने शासन प्रशासन से इस बाबत खनन रोकने की मांग की पर प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.
इस पर बाजपुर के एसडीएम का कहना है कि खनन माफियाओं के खिलाफ एक अभियान के माध्यम से पूर्णता खनन बंद कराया जाएगा. साथ ही उन्होंने निर्देश पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए भांगड़ा नदी के आसपास पुलिस की तैनाती किए जाने की बात कही.
ग्रामीणों का आरोप है कि सब लोग खनन माफियाओं से मिले हुए हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या यहां हो रहे खनन पर आला अधिकारी कोई ठोस कदम उठा कर कार्रवाई करेंगे या फिर यह खेल यूं ही जारी रहेगा.