highlightNainital

उत्तराखंड: युवा CM बनाने पर BJP केंद्रीय नेतृत्व का जताया आभार, कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई

aiims rishikesh

हल्द्वानी: भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राज्य में युवा मुख्यमंत्री बनाए जाने पर आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण किया। अपनी खुशी का इजहार करते हुए पटेल चैक से लेकर पूरे बाजार में पदयात्रा करते हुए भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने एक युवा को राज्य की बागडोर संभालने का अवसर देने के लिए भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व का आभार भी जताया।

उन्होंने कहा कि पुष्कर धामी दो बार भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं, साथ ही उम्मीद करी कि युवा मुख्यमंत्री बनने के बाद अब युवाओं के रोजगार के द्वार खुलेंगे और जिस तरह युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहली ही कैबिनेट में युवाओं के लिए मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए भर्तियों के दरवाजे खोले हैं।

उससे राज्य के युवाओं को उनसे काफी उम्मीदें हैं। आने वाले समय मे यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा जिससे राज्य से पलायन रुकेगा और उत्तराखंडी एक खुशहाल प्रदेश बनेगा। कार्यकर्ताओं का कहना है कि 2022 में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। धामी के सीएम बनने से युवाओं में खासा जोश नजर आ रहा है।

Back to top button