Almora : उत्तराखंड : कम नहीं हो रहा आतंक, घर में घुसे दो-दो गुलदार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : कम नहीं हो रहा आतंक, घर में घुसे दो-दो गुलदार

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Guldaar

guldar

 

 

अल्मोड़ा : राज्य में गुलदारों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गुलदार लगातार लोगों पर हमले कर रहे हैं। लोगों की जान के दुश्मन बन चुके गुलदार अब डरने के बजाया बिना छुपे और डरे घर के आंगन में टहलते नजर आ रहे हैं, जिससे लोगों की जान का खतरा बढ़ गया है। सुयालबाड़ी में लोगों ने किसी तरह शोर मचाकर गुलदार को भगाया, लेकिन वो फिर से लौटकर आया। इसके बाद लोगों ने फिर से शोर मचाया, लेकिन गुलदार भागने के बजाय लोगों के आंगन में ही टहलते रहे। इससे लोग दहशत में हैं।

इतना ही नहीं कुलगाड़ में एक दिन पहले ही गुलदार ने दो बैलों को भी मार डाला। इस तरह की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं। सुयालबाड़ी निवासी अनूप सिंह जीना ने बताया कि उनके घर के आंगन में बीती शाम करीब साढ़े 6 बजे दो गुलदार दीवार फांद दाखिल हो गये और चहलकदमी करने लगे।

हल्ला मचाने के बाद गुलदार जंगल की ओर भाग गये। लोग यह समझकर निश्चिंत हो गए थे कि गुलदार चले गए हैं, लेकिन वो फिर से लौटकर आए। ग्रामीण वन विभाग से कई बार गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग कर चुके हैं। बावजूद विभागीय अधिकारी सुध लेने की जहमत नहीं उठा रहे हैं।

Share This Article