Dehradunhighlight

उत्तराखंड : मंत्री-अधिकारियों के बीच तनातनी, विभाग का हुआ ये हाल…देखें VIDEO

https://youtu.be/qQUbpyIru88

 

देहरादून: महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य और विभाग के निदेश IAS वी. षणमुगम के बीच तनातनी का मामला पिछले दिनों खासी चर्चाओं में रहा था। मामला CM के पास पहुंचा तो जांच के आदेश जारी किए गए। मामले की जांच भी कराई गई। हालांकि अब तक जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है।

विवाद के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग में कोई भी IAS अधिकारी काम करने का तैयार नहीं है। इससे विभाग के काम प्रभावित हो रहे हैं। करीब एक माह से रेखा आर्य के विभाग में ना तो सचिव हैं और ना निदेशक की नियुक्ति हो सकती है। ऐसे में विभाग के कार्यों को करने में दिक्कतें हो रही हैं।

वहीं, इस पूरे मामले में सरकार भी कुछ खास नहीं कर पाई है। हालांकि कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि सरकार किसी अधिकारी की नाराजगी के हिसाब से नहीं, अपने एजेेेंडे से चलती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने व्यवस्था कर दी है और अधिकारियों को उसके हिसाब से ही चलना होगा।

Back to top button