खटीमा : सरकारी हो या निजी स्कूल…प्रदेश भर से कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिनमे मामूली सी बात पर शिक्षकों द्वार बच्चों को पीटा गया हो. कई शिक्षकों पर तो कार्रवाई भी की गई है.
वहीं उत्तराखंड, उधमसिंह नगर जिले के खटीमा से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार लोहिया हेड के प्राइवेट स्कूल में कक्षा 2 में पढने वाले 5 वर्षीय नैतिक आर्या की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई है.
अभिवाहकों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व लोहिया हेड स्थित एक प्राइवेट स्कूल के टीचर ने नैतिक को बेरहमी से पीटा था जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई वहीं परिजनो ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. जिसके बाद आज इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई. बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और क्षेत्र में आक्रोश का माहौल चल रहा है।