आपको बता दें कि रूड़की के ढंडेडी ख्वाजीपुर निवासी विजय सैनी और सुरेश जोकि रिश्ते में ताऊ भतीजा थे सहारनपुर जिले के गांव कबीरपुर में एक शादी समारोह में गए थे। शादी समारोह सम्पन्न होने के बाद दोनों बाईक पर सवार होकर अपने गांव वापस लौट रहे थे।जैसे ही वह सिसौना गांव के पास पहुंचे. तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक साथ एक ही परिवार में हुई दो मौतों से परिजनों में कोहराम मच गया। रुड़की सिविल अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाऊस के बाहर परिजनों और ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी।