Big NewsHaridwar

उत्तराखंड : परिवार के 4 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण, मौके पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम

Breaking uttarakhand newsहरिद्वार : हरिद्वार जिले के भगवानपुर क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिल्ली से लौटे परिवार के चार सदस्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के मिलते-जुलते लक्षण मिले। स्वास्थ्य विभाग भी इससे सख्ते में आ गया। वहीं सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और परिवार के सदस्यों को रुड़की अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है।

जानकारी मिली है कि इनमें पति-पत्नी और बच्चे सहित चार लोग शामिल हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर मोहल्ले के सभी 12 घरों को होम क्वारंटाइन कर दिया है।

पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को दी जानकारी

जानकारी मिली है कि चौली शाहबुद्दीन गांव के प्लाट मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति दिल्ली में घरों में खाना डिलीवर करने का काम करता था। 21 मार्च को वह दिल्ली से गांव वापस आ गया था। वहीं कुछ दिनों से व्यक्ति औऱ उसकी पत्नी, बच्चे और साली को बुखार है। जिसकी जानकारी शुक्रवार रात किसी ने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को दे दी। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस के साथ गांव पहुंची। टीम ने परिवार के सदस्यों की थर्मल स्क्रीनिंग की। इसके बाद सबको आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया। वहीं लोगों में इससे हड़कंप मच गया है। सभी सदस्यों के सैंपल लिए गए हैं और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Back to top button