हल्द्वानी: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने दिवंगत नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के निधन पर दुख जताते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि इंदिरा ह्रदयेश के चले जाने के बाद सुमित हृदयेश ही इंदिरा के राजनैतिक उत्तराधिकारी हैंै। क्योंकि इंदिरा हृदयेश ने पहले ही उन्हें राजनीति में प्रवेश करा चुकीं थीं। उन्होंने न सिर्फ नगर निगम का चुनाव लड़ा है, बल्कि अपनी माताजी को भी कई चुनाव लड़ आए हैं।
लिहाजा इस बात पर किसी प्रकार की कोई शंका नहीं है कि भविष्य में हल्द्वानी सीट में कौन चुनाव लड़ेगा? क्योंकि हल्द्वानी से सुमित ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और उनके नाम के अलावा किसी का नाम नहीं सोचा जा सकता। कुंजवाल ने कहा कि सुमित इंदिरा जी के अधूरे सपनों को पूरा करेंगे और पार्टी उनका सहयोग करेगी और आगे भी हल्द्वानी की सीट कांग्रेस की ही रहेगी, इसमें कोई शक नहीं है।