highlightNainital

उत्तराखंड: अचानक ट्रांसफार्मर के पास तारों में लगी आग, बड़ा हादसा टला

aiims rishikesh

हल्द्वानी: हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में पीली कोठी के पास आज सुबह अचानक बिजली के ट्रांसफार्मर के पास तारों में भीषण आग लग गई। जिसके चलते बिजली के तार धू-धू कर जलने लगे। आप इतना भयंकर थी कि बिजली की तार की लपटें तारों के साथ आवाज कर रही थी।

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया जिसके बाद मुखानी पुलिस को सूचना दी गयी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बिजली के अधिकारियों को फोन कर लाइन को बंद कराया।

इस दौरान आग लगने से ट्रांसफार्मर के पास भारी मात्रा में बिजली के तार जलकर खाक हो गए, जिससे क्षेत्र की बत्ती गुल हो गई। अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दी गई है। यह देखा जा रहा है कि आग कैसे लगी। बिजली गुल होने से लोगों को दिक्कता का सामना करना पड़ा। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

Back to top button