highlightNainital

उत्तराखंड : इस जिले के SSP की खास मुहिम, हर थाने में होगी महिला डेस्क

Breaking uttarakhand news

 

हल्द्वानी: नैनीताल पुलिस महिलाओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक थाने और कोतवाली में महिला डेस्क बनाने जा रही है। लगातार बढ़ रहे महिला अपराध और उन्हें समय पर सहायता न मिलने के मद्देनजर जिला पुलिस ने सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाने जा रही है जिनमें महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर के अलावा महिला चीता पुलिस भी महिलाओं की समस्याओं का निराकरण करेंगे।

SSP सुनील कुमार मीणा ने बताया कि महिलाओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है महिला सुरक्षा पहले से ज्यादा मजबूत और सार्थक बनाने के उद्देश्य से महिला हेल्पलाइन डेस्क बनाया जाएगा। जिसके लिए महिला फरियादियों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा वो अपनी समस्याओं को सीधे महिलाओं को ही बता पाएंगी और इन समस्याओं का थाना स्तर पर ही समाधान हो जाएगा।

Back to top button