highlightNainital

उत्तराखंड : चेकिंग से लेकर मिशन हौसला तक, SSP खुद रख रहीं नजर

NAINITAL POLICE

हल्द्वानी : कोविड कर्फ़्यू में लगातार पुलिस के अधिकारी सड़क पर उतरकर काम कर रहे हैं। पुलिसकर्मी रात दिन चैकिंग में जुटे हुए हैं, हल्द्वानी में एसएसपी खुद कर्फ़्यू का जायजा लेने निकली। पुलिस की जो टीम चैकिंग पर रहती है उसको एसएसपी खुद ब्रीफ कर रही हैं।

चेकिंग करने वाले पुलिसकर्मियों से सुझाव भी लिये जा रहे हैं, इसके अलावा जिले में मिशन हौसला भी चलाया जा रहा है, जिसके तहत पुलिस को सूचना मिलने पर जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर खाना या अन्य जरूरी सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है। प्लाज्मा डोनेट करने के लिए भी लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है, जिससे कोविड मरीजों की जान बचाई जा सके, साथ ही कर्फ्यू में नियमों का उल्लंघन कर अनावश्यक घूमने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है।

Back to top button