highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड: एसएसपी ने बदले कई चौकी इंचार्ज, यहां देखें पूरी लिस्ट

cabinet minister uttarakhand

रुद्रपुर: ऊधमसिंह नगर जिले के एसएसपी ने कई चौकियों के प्रभाभारियों को बदल दिया है। साथ ही कई अन्य दरोगाओं के भी ट्रांसफर किए गए हैं। कुछ को चौकी प्रभारी बनने का मौका मिला तो, कुछ को थानों में तैनाती दी गई है।

ये है ताबदलों की लिस्ट
प्रियांशु जोशी साइबर सेल से प्रभारी चौकी चकरपुर थाना खटीमा।

संदीप पिलख्वाल प्रभारी चौकी चकरपुर से प्रभारी चौकी मझोला थाना खटीमा।

अमित कुमार शर्मा थाना गदरपुर से प्रभारी चौकी आदर्श कॉलोनी थाना रुद्रपुर।

सुरेंद्र प्रताप सिंह प्रभारी चौकी आदर्श कॉलोनी से प्रभारी चौकी सूत मिल थाना जसपुर।

जगत सिंह साही प्रभारी चौकी गड़ीनेगी से प्रभारी चौकी सूर्या थाना कुंडा।

कौशल भाकुनी प्रभारी चौकी सूर्या थाना कुंडा से प्रभारी चौकी बाजार थाना जसपुर।

प्रकाश भट्ट प्रभारी चौकी सिडकुल सितारगंज से प्रभारी चौकी गड़ीनेगी थाना कुंडा।

चंदन सिंह थाना रुद्रपुर से प्रभारी चौकी सिडकुलथाना सितारगंज।

गौरव जोशी थाना किच्छा से थाना गदरपुर।

विजय कुमार प्रभारी चौकी मझोला थाना खटीमा से थाना किच्छा।

हेमचंद्र सिंह हरडिया प्रभारी चौकी सुतमिल से थाना पंतनगर।

’राकेश कठैत थाना आईटीआई से थाना बाजपुर।

’हरीश राम आर्य थाना आईटीआई से थाना जसपुर।

Back to top button