उधमसिंह नगर : उधमसिंह नगर में लॉकडाउन में ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने दारोगा को सस्पेंड कर दिया है।
दरअसल एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा एसएसपी के निर्देश पर खुद मरीज बनकर निजी कार में सवार होकर रामपुर बॉर्डर पर पहुंचे जहां पर कोतवाली में तैनात दरोगा संजीव कुमार की चेकिंग ड्यूटी लगी थी। इस दौरान दारोगा ने बिना दस्तावेज चेकिंग के ही कार को जाने दिया। दारोगा ने बस कार चालक से पूछताछ की और चालक ने मरीज के ज्यादा बीमार होने की बात कही। बस फिर दारोगा ने बिना मेडिकल या कार संबंधित दस्तावेज जांचे बिना कार को जाने दिया।
बस फिर क्या था ड्यूटी पर लापरवाही बरतने पर दारोगा पर सस्पेंड की गाज गिरी। एसपी सिटी ने इसकी सूचना एसएसपी बरजिंदर सिंह को दी और एसएसपी ने दारोगा को सस्पेंड कर दिया।