कोरोनावायरस के बीच और लॉकडॉउन के बीच अभिनेता सोनू सूद ने वह कर दिखाया है जो अभी तक कोई सरकार नहीं कर पाई है। जो काम सरकार को करना चाहिए था वह काम सोनू सूद ने किया है और लोगों का दिल जीत लिया है। आज सोशल मीडिया पर सोनू सूद की जमकर तारीफ हो रही है।
जी हां सोनू सूद ने अन्य राज्य में फंसे कई प्रवासियों को उनके घर भेजा। इतना ही नहीं सोनू सूद ने कई मजदूरों को भी फ्लाइट के जरिए उनके घर भेजा है।
ताजी वीडियो उत्तराखंड के लोगों की वायरल हो रही है जहां सोनू सूद ने मुंबई से उत्तराखंड प्रवासियों को फ्लाइट से देहरादून भेजा और सबकी खैर खबर ली। वह खुद उनको छोड़ने एयरपोर्ट आए। वहीं इस बीच लोगों ने उनके साथ सेल्फी खींची और उनको शुक्रिया अदा किया। साथ ही महिला ने कहा कि वह सोनू सूद को राखी बांधने आएंगी।
बता दें कि सोनू सूद ने 55 उत्तराखंड प्रवासियों को फ्लाइट के जरिए देहरादून भेजा। यह सभी और अप्रवासी बागेश्वर के बताए जा रहे हैं।